CG NEWS : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ठगी का मामला सामने आया है। यहां नौकरी लगाने का झांसा देकर एक युवती से लाखों की ठगी की गई है। पीड़िता ने इसकी शिकायत डीडी नगर थाना में दर्ज कराई है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी विकास को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायलय में पेश करने के लिए ले जाया गया है.
Read More: CG NEWS :छत्तीसगढ़ में ताबड़तोड़ चल रहा बुलडोजर, अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर....
पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि, वह गोल चौक डीडी नगर रायपुर में रहती है और एमएससी की पढाई करते हुये सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही है। अंबिकापुर के गंगापुर निवासी विकास ठाकुर ने महिला पर्यवेक्षक में नौकरी लगवाने के नाम से उससे संपर्क किया। शिकायत में पीड़िता ने बताया है कि, विकास ने मंत्रालय के अधिकारियों से अपना परिचय होने की बात कहकर 7 लाख रूपये की धोखाधडी किया। आरोपी ने युवती को झांसे में लेने के लिए एक व्हाट्सएप चैट का स्क्रीन शॉट भी भेजा।
Comments (0)