बीजेपी अध्यक्ष पद संभालने के बाद नितिन नबीन ने अपने पहले ही संबोधन में स्पष्ट शब्दों में कहा कि उनकी पार्टी की राजनीति सत्ता प्राप्ति तक सीमित नहीं है। उनके अनुसार राजनीति भोग या ऐशो-आराम का माध्यम नहीं, बल्कि त्याग, तपस्या और निरंतर उत्तरदायित्व का मार्ग है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को याद दिलाया कि पद नहीं, बल्कि विचार और सेवा ही राजनीति की आत्मा है।
राजनीति में उत्तरदायित्व का भाव सर्वोपरि
नितिन नबीन ने कहा कि राजनीति को केवल पद और प्रभाव के नजरिए से देखने की प्रवृत्ति खतरनाक है। उन्होंने जोर देकर कहा कि राजनीति किसी कुर्सी का नाम नहीं, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने का माध्यम है। एक सच्चा राजनीतिक कार्यकर्ता वही है, जो व्यक्तिगत लाभ से ऊपर उठकर राष्ट्र और संगठन के हित को प्राथमिकता दे।
युवाओं से राजनीति में सक्रिय भागीदारी की अपील
अपने संबोधन में नितिन नबीन ने युवाओं को विशेष रूप से संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान पीढ़ी को अपने हिस्से का पुरुषार्थ, त्याग और तपस्या स्वयं करनी होगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 अगस्त 2024 के आह्वान का उल्लेख करते हुए कहा कि युवाओं का राजनीति से दूर रहना समाधान नहीं है, बल्कि सक्रिय और सकारात्मक भागीदारी ही बदलाव का मार्ग है।
राजनीति 100 मीटर रेस नहीं, स्टैमिना की परीक्षा है
नितिन नबीन ने राजनीति की तुलना खेल के मैदान से करते हुए कहा कि यह कोई शॉर्टकट वाली 100 मीटर रेस नहीं, बल्कि एक लंबी मैराथन है। यहां गति से ज्यादा धैर्य और स्टैमिना की परीक्षा होती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को सलाह दी कि राजनीति की पिच पर मजबूत जड़ों के साथ उतरें, ताकि लंबे समय तक टिककर प्रभावी योगदान दे सकें।
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व से मिली प्रेरणा
अपने भाषण में नितिन नबीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुले दिल से प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि गुजरात के आनंद में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी से उनकी पहली व्यक्तिगत मुलाकात हुई थी, जहां उन्होंने सिखाया कि कोई व्यक्ति तभी बड़ा बनता है, जब वह आम लोगों की भावनाओं से जुड़ता है। नितिन नबीन ने कहा कि पीएम मोदी का निरंतर देशसेवा का भाव उनके लिए प्रेरणास्रोत है।
पीएम मोदी ने नितिन नबीन को बताया भविष्य का नेतृत्व
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नितिन नबीन को 21वीं सदी के भारत का प्रतिनिधि नेतृत्व बताया। उन्होंने कहा कि आने वाले 25 वर्ष विकसित भारत के निर्माण के लिए निर्णायक हैं और इस महत्वपूर्ण कालखंड की शुरुआत में नितिन नबीन बीजेपी की वैचारिक विरासत को आगे बढ़ाएंगे। पीएम मोदी ने उन्हें ‘मिलेनियल’ पीढ़ी का प्रतिनिधि बताते हुए कहा कि उन्होंने भारत में हो रहे बड़े आर्थिक, सामाजिक और तकनीकी बदलावों को नजदीक से देखा और समझा है।
Comments (0)