जबलपुर में हुए भीषण सड़क हादसे को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गहरा दुख व्यक्त किया है। इस दुर्घटना में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 6-6 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इसके साथ ही घायलों को भी सहायता राशि प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर हादसे की जानकारी साझा की।
मृतकों के परिजनों को 6-6 लाख की सहायता का ऐलान
सीएम ने लिखा, जबलपुर जिले के गौर नदी के पास सड़क दुर्घटना में NHAI के सड़क निर्माण के श्रमिकों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। दुःख की इस घड़ी में मृतकों के परिजनों को ₹4-4 लाख, गंभीर घायलों को ₹1-1 लाख तथा साधारण घायलों को ₹50-50 हजार की सहायता राशि स्वीकृत की है। कार्य एजेंसी को निर्देश दिए हैं कि मृतकों के परिजनों को ₹6-6 लाख, गंभीर घायलों को ₹1-1 लाख एवं साधारण घायलों को ₹50-50 हजार की सहायता राशि प्रदान करें। ईश्वर दिवंगतों को शांति व शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है।’
मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग पर हुआ चक्काजाम
हादसे के बाद बरेला हाइवे रोड पर हिट एंड रन की घटना से लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। मृतकों के शव रखकर परिजनों और स्थानीय लोगों ने नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की।करीब 6 घंटे तक चले विरोध प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 15-15 लाख रुपये देने का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम हटाया गया। हालांकि जाम खुलवाने के लिए प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
Comments (0)