गरियाबंद जिले में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। 9 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पण करने वालों में 6 महिला और 3 पुरुष नक्सली शामिल हैं। इनके पास 3 AK-47, 2 SLR और 1303 अन्य हथियार थे।जिले के एसपी ने एक दिन पहले राजा डेरा पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात की थी। उसी स्थान पर नक्सली पहुंचे।IG अमरेश मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हालांकि गरियाबंद को अभी नक्सलमुक्त घोषित नहीं किया जा सकता, लेकिन अब जिले में सक्रिय नक्सलियों की संख्या शून्य हो गई है।
9 नक्सलियों का आत्मसमर्पण
IG अमरेश मिश्रा ने बताया कि 9 नक्सलियों के समर्पण के बाद गरियाबंद नक्सलमुक्त जिले के कगार पर है। यह संभावना है कि जल्द ही इसे नक्सलमुक्त जिला घोषित किया जा सकता है। भालूडीगी और राजाडेरा की पहाड़ियों में पहले 2 CC मेंबर समेत 20 से अधिक नक्सली मारे गए थे।
नेतृत्व और सक्रियता
बड़े नक्सली नेताओं के समर्पण और खात्मे के बाद अंजू और बलदेव के नेतृत्व में 9 नक्सलियों की यह टुकड़ी ओडिशा सीमा पर सक्रिय थी। बलदेव और अंजू के परिजनों ने दो दिन पहले ही घर वापसी की अपील की थी। ओडिशा सीमा के पास एक और टुकड़ी सक्रिय थी, जिसमें उषा का परिवार शामिल था। हालांकि उषा अब तक आत्मसमर्पण नहीं कर पाई है।
Comments (0)