भारत की शीर्ष शटलर और पूर्व वर्ल्ड नंबर 1 साइना नेहवाल ने बैडमिंटन से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। उन्होंने बताया कि अब उनका शरीर इस खेल की उच्च शारीरिक मांगों को पूरा नहीं कर पा रहा है। नेहवाल पिछले दो सालों से कोर्ट से दूर थीं, और उनका आखिरी प्रतियोगी मैच 2023 में सिंगापुर ओपन में खेला गया था। हालांकि, लंबे समय तक उन्होंने औपचारिक रूप से संन्यास का ऐलान नहीं किया था।
2 साल से कोर्ट से दूर
पीटीआई के हवाले से एक पॉडकास्ट में साइना ने कहा, “मैंने दो साल पहले खेलना छोड़ दिया था। मुझे लगा कि मैंने इस खेल में अपनी शर्तों पर कदम रखा और अपनी शर्तों पर ही इसे छोड़ दिया, इसलिए औपचारिक घोषणा की कोई ज़रूरत नहीं थी। अगर आप अब और नहीं खेल सकतीं, तो बस यही काफी है।”
घुटने की समस्या – कार्टिलेज पूरी तरह से खराब
साइना ने बताया कि घुटने में गंभीर चोट और टूट-फूट के कारण वह लंबे समय तक हाई-इंटेंसिटी ट्रेनिंग नहीं कर पा रही थीं। उन्होंने कहा, “मेरी कार्टिलेज पूरी तरह खराब हो गई है और मुझे आर्थराइटिस है। मैंने अपने माता-पिता और कोच को बताया कि शायद मैं अब यह और नहीं कर सकती।”
औपचारिक रिटायरमेंट की जरूरत नहीं महसूस हुई
साइना ने कहा कि उन्हें औपचारिक रिटायरमेंट घोषणा करने की जरूरत नहीं लगी, क्योंकि कोर्ट से दूर रहने का उनका निर्णय पहले ही साफ संकेत दे चुका था। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगा कि रिटायरमेंट घोषणा कोई बड़ी बात है। बस मुझे लगा कि अब मेरा समय खत्म हो गया है। मेरा घुटना पहले की तरह जोर नहीं लगा पा रहा था।”
घुटना जवाब देने लगा
उन्होंने आगे कहा, “विश्व स्तरीय खिलाड़ी बनने के लिए रोज़ 8-9 घंटे ट्रेनिंग करनी पड़ती है, लेकिन मेरा घुटना 1-2 घंटे में ही जवाब देने लगता था। सूजन आ जाती थी और उसके बाद ट्रेनिंग करना मुश्किल हो जाता था। इसलिए मैंने सोचा, अब बहुत हो गया। मैं और जोर नहीं लगा सकती।”
चोट ने करियर को किया प्रभावित
रियो 2016 ओलंपिक में घुटने की गंभीर चोट के बाद नेहवाल के करियर को बड़ा झटका लगा था। इसके बावजूद उन्होंने 2017 वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज और 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतकर शानदार वापसी की। लेकिन लगातार घुटने की समस्याओं ने उनके प्रदर्शन को धीमा कर दिया। 2024 में साइना ने बताया कि उनके दोनों घुटनों में आर्थराइटिस हो गया है और कार्टिलेज की खराबी की वजह से हाई-इंटेंसिटी ट्रेनिंग करना मुश्किल हो गया।
Comments (0)