टीम इंडिया को अपने ही घरेलू मैदान पर बड़ा झटका लगा है। इंदौर में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 41 रन से हराकर 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। इस हार से क्रिकेट प्रशंसकों के साथ-साथ पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर भी हैरान नजर आए।
खराब फील्डिंग की वजह से हारा भारत
मैच के बाद सुनील गावस्कर ने भारत की हार की बड़ी वजह खराब फील्डिंग को बताया। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया यह सीरीज न तो बल्लेबाजी और न ही गेंदबाजी की वजह से हारी, बल्कि फील्डिंग में हुई चूकों ने मैच का रुख बदल दिया।
फील्डिंग में सुधार करना बेहद जरूरी
गावस्कर के अनुसार, भारतीय फील्डर्स बीच के ओवरों में चुस्त नजर नहीं आए, जिससे न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को आसानी से रन बनाने का मौका मिला। फील्डिंग की गलतियों के कारण न्यूजीलैंड के मिडिल ऑर्डर ने रन रेट बनाए रखा और इसका दबाव भारतीय गेंदबाजों पर बढ़ता चला गया। उन्होंने कहा कि अगर टीम इंडिया को आगे बेहतर प्रदर्शन करना है, तो फील्डिंग में सुधार करना बेहद जरूरी होगा।
Comments (0)