गुना जिले की म्याना चौकी क्षेत्र से गुजर रहा एक आयशर ट्रक सोमवार तड़के मार्ग की एक पुलिया से टकराकर सड़क के नीचे जाकर पलट गया। इस घटना में 3 लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। खबर लिखे जाते समय इलाज के दौरान घायलों में से एक शख्स की और मौत होने की जानकारी सामने आ रही है। इधर घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जबकि सभी शवों को पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया।
गुना में हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हुए हैं।
Comments (0)