CG NEWS : रायपुर। छत्तीसगढ़ में मची सियासी उथल-पुथल के बीच प्रतापपुर विधायक और शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम ने अब मंत्री पद से इस्तीफा दिए जाने की बात स्वीकार ली है। मीडिया ने जब उनसे इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इस्तीफा दिया नहीं जाता… ले लिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर मुख्यमंत्री ने इस्तीफा लिया है। उल्लेखनीय है कि आज प्रेम साय सिंह मीडिया के सामने एकदम शांत और गंभीर नजर आए। विधानसभा का टिकट भी कटने के सवाल पर बोले कि किसे मिलेगा किसका कटेगा यह तो चुनाव के दौरान ही पता चलेगा।
छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा
बता दें कि पीसीसी चीफ बदले जाने के बाद मोहन मरकाम को कल राजभवन में सुबह 11.30 बजे मंत्री पद की शपक्ष दिलाई जाएगी, जिसको लेकर राजभवन में तैयारियां शुरू हो चुकी है गौरतलब है कि, 4 मंत्रियों के इस्तीफे की चर्चा हो रही है। जिनकी जगह पर पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम और सीनियर विधायक धनेन्द्र साहू को मंत्री बनाए जाने की सुगबुगाहट है। ऐसे कैबिनेट में बदलाव के कायसों के बीच मोहन मरकाम का मंत्री पद को लेकर बड़ा बयान भी सामने आया है।
Read More: छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा जोरों पर, शिक्षा मंत्री टेकाम ने दिया अपने पद से इस्तीफा, कुछ और मंत्रियों की हो सकती है छुट्टी !
Comments (0)