लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण का मतदान एक जून को होना है। वहीं 4 जून को चुनाव का परिणाम सबके सामने होगा। इस चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों के लिए मतदान होगा। इसी बीच कांग्रेस के राज्यसभा सांसद ने मंड़ी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार के बाद बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत पर तीखा हमला बोला है।
विवेक तन्खा ने कंगना रनौत को कहा बदमिजाज फिल्म स्टार...
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को बदमिजाज फिल्म स्टार कहा। तन्खा ने सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट किया कि, ( जन सेवक ) का विरोध एक फिल्मी बद मिजाज स्टार से, उनका कहना है भारत 2014 में आजाद हुआ। गांधी, नेहरू, पटेल, शास्त्री, बाजपेयी और अन्य के योगदान उनकी जानकारी में नहीं है। उनकी भाषा और शैली हमेशा असंसदीय रहती है। ईश्वर मंडी की जनता को इस प्रकोप से बचाये।
अंतिम चरण के मतदान में कुल 904 उम्मीदवार मैदान में हैं
आपको बता दें कि, अंतिम चरण के मतदान में कुल 904 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस चरण में पीएम मोदी, गोरखपुर से भोजपुरी स्टार रवि किशन, हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत, कांग्रेस से विक्रामादित्य सिंह, हमीरपुर से केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और बिहार की पटना साहिब से बीजेपी के रविशंकर प्रसाद सहित तमाम दलों को कई दिग्गज मैदान में हैं।
Comments (0)