विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार सुबह ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल का विशेष पूजन-अभिषेक कर भव्य श्रृंगार किया गया। सुबह 4 बजे पट खुलते ही पंचामृत से भगवान महाकाल का जलाभिषेक किया गया। इसके बाद बाबा को सूर्य, चंद्र और त्रिपुंड से मस्तक पर श्रृंगारित किया गया। विशेष श्रृंगार में डमरू की माला और नवीन मुकुट भी अर्पित किया गया।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने इस दिव्य आरती के दर्शन कर पुण्य लाभ लिया और मंदिर परिसर 'जय श्री महाकाल' के उद्घोष से गूंज उठा। महानिर्वाणी अखाड़े द्वारा बाबा महाकाल को भस्म रमाई गई और कपूर आरती के साथ भोग अर्पित किया गया।
Comments (0)