सागर जिले के सुरखी थाना क्षेत्र में वारंटियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर पथराव का मामला सामने आया है। बदमाशों ने अचानक हमला कर दिया जिससे टीम में शामिल 2 पुलिसकर्मी घायल हुए है। घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी खुद सुरखी गांव पहुंचे। गांव में भारी पुलिस बल तैनात है।
सागर में पुलिस टीम पर हमला
दरअसल सुरखी थाना क्षेत्र के महुआखेड़ा गांव निवासी एक ही परिवार के कुछ लोगों ने खिलाफ वारंट जारी हुआ था। थाने के प्रधान आरक्षक प्यारेलाल और आरक्षक वीरेंद्र आरोपियों को पकड़ने महुआखेड़ा गांव गए थे जहां आरोपियों और उनके परिजनों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पथराव में प्रधान आरक्षक प्यारेलाल को सिर में चोट पहुंची है वहीं आरक्षक ब्रजेंद्र के सिर और हाथ में चोट आई है। घटना के बाद गांव में भारी पुलिस बल भेजा गया और आरोपियों की तलाश में जुटी है।
Comments (0)