भोपाल में सर्द कोहरा और उत्तर भारत की बर्फ़ीली हवाओं का असर पड़ा रहा है। तापमान में गिरावट आने से राजधानी भोपाल ठिठुर रहा है। यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चंबल में अगले 2 दिन घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है।
भोपाल, इंदौर-उज्जैन में बादल छाए रहेंगे
वहीं भोपाल, इंदौर-उज्जैन में बादल छाए रहेंगे। इसके बाद 19-20 जनवरी से ठंड का असर फिर बढ़ेगा। इतना ही नहीं जनवरी के आखिरी सप्ताह में भी तेज ठंड पड़ने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 18 जनवरी से अगले वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने की संभावना जताई है। बर्फीली हवाओं के असर से मध्यप्रदेश में भी ठिठुरन बढ़ेगा।
19 जनवरी को मौसम साफ रहेगा
अगले दो दिन प्रदेश के मौसम की बात करें तो 18 जनवरी- ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ, छतरपुर, सतना, रीवा, मैहर, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में कोहरा छाए रहेगा। फिर 19 जनवरी को मौसम साफ रहेगा। हालांकि, सुबह कोहरा छाया रहेगा। बता दें कि, पिछले 24 घन्टे में नौगांव में दिन का पारा 15.5 डिग्री दर्ज किया गया। कई शहरों में दिन का तापमान 4, से 5 डिग्री सेल्सियस तक कम हुआ।
इन शहरो में दिन का तापमान
खजुराहो में 16 डिग्री, शिवपुरी में 17 डिग्री, टीकमगढ़ में 17.5 डिग्री, रतलाम में 19.5 , गुना में 19.6, रायसेन-सतना में 21.2 , धार-रीवा में 21.4, सीधी में 22.2, नरसिंहपुर में 23.2 डिग्री, मलाजखंड में 23.5 डिग्री और सागर में 23.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। ग्वालियर में तापमान 18.6 डिग्री भोपाल में 23.4 डिग्री, इंदौर में 22.6 डिग्री, उज्जैन में 20.4 डिग्री और जबलपुर में तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस, वहीं इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर, उज्जैन में न्यूनतम तापमान 10 से 14 डिग्री दर्ज हुआ।
Comments (0)