एमपी में मार्च में ही गर्मी से हाल बेहाल है। प्रदेश में सबसे गर्म छतरपुर का खजुराहो रहा, जहां पारा 41 डिग्री के पार पहुंच गया है। वहीं ग्वालियर और जबलपुर का तापमान 40 डिग्री के आसपास रहा। शुक्रवार से कुछ शहरों के तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिल सकती है।
MP में पारा 41 डिग्री के पार
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम से आ रही गर्म हवाओं की वजह से बीते 3 दिन से तापमान में बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, 28 मार्च को दिन रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है। वहीं 29 मार्च को भी पारे में गिरावट रहेगी। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर में पारा 38 डिग्री के आसपास रह सकता है। मार्च के आखिरी में प्रदेश में लू का असर रहने की संभावना थी, लेकिन वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय होने से अब अप्रैल में ही लू का असर रह सकता है। इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में हीट वेव की संभावना ज्यादा है।
Comments (0)