शहडोल, शहडोल जिले के धनपुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक डॉक्टर ने नशे में धुत होकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की। यही नहीं डॉक्टर ने लोहे की रॉड लेकर अस्पताल में उत्पात मचाया, जिससे लोगों में डर व्याप्त हो गया। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीएमएचओ ने भी जांच के आदेश दिए हैं।
पहले भी सामने आया ऐसा ही व्यवहार
डॉ. मिश्रा इतने नशे में थे कि उन्हें अपने किए का होश ही नहीं था। वह कभी कचरे के डिब्बे पर लात मारते तो कभी रॉड लेकर कर्मचारियों पर हमला करने दौड़ते। अस्पताल की नेमप्लेट तोड़ने के बाद वह जमीन पर बैठकर हंगामा करते रहे। उनके इस व्यवहार से अस्पताल का माहौल पूरी तरह से बिगड़ गया। अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि डॉ. मिश्रा का ऐसा व्यवहार पहले भी रह चुका है।
पुलिस ने डॉक्टर को हिरासत में लिया
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और डॉ. मिश्रा को हिरासत में ले लिया। उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया जिसमें उनके शराब पीने की पुष्टि हुई। पुलिस ने डॉ. मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है। इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन ने भी डॉ. मिश्रा को नोटिस जारी किया है।
Comments (0)