इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उनकी पत्नी सोनम ने ही करवाई थी। इस सनसनीखेज मामले की जानकारी मेघालय के डीजीपी ने दी है, जिसकी पुष्टि खुद मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने भी की है। पुलिस ने यूपी के गाजीपुर से सोनम को एक ढाबे से 17 दिन बाद पकड़ा है। सूत्रों के अनुसार, उसने पुलिस के सामने सरेंडर किया है। उसके अलावा तीन हमलावरों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले का एक आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
तीन अन्य हमलावरों को भी हिरासत में लिया
पुलिस की टीम ने आरोपी पत्नी सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में स्थित एक ढाबे से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि उसने खुद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। इस गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने इस केस में शामिल तीन अन्य हमलावरों को भी हिरासत में ले लिया है। ये सभी मध्यप्रदेश के ही निवासी बताए जा रहे हैं। मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने ट्वीट कर कहा— "इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है, महिला ने आत्मसमर्पण किया है और एक अन्य हमलावर की तलाश अभी जारी है।"
मर्डर की साजिश
फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की कड़ियों को जोड़ने में लगी है कि आखिर सोनम ने अपने पति की हत्या की साजिश क्यों रची? क्या इसके पीछे पारिवारिक विवाद था या फिर कोई अन्य कारण? शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह मामला एक प्लानिंग के तहत कराए गए मर्डर का प्रतीत हो रहा है। पुलिस जल्द ही इस पूरे हत्याकांड में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी विवरणों का खुलासा कर सकती है। वहीं, आखिरी फरार हमलावर की तलाश भी तेज़ी से जारी है।
यह है पूरा घटनाक्रम
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के इंदौर का रहने वाला एक कपल मेघालय में हनीमून मनाने पहुंचा था, लेकिन रहस्यमयी परिस्थितियों में गायब हो गया। जिस स्कूटी को रेंट पर लेकर कपल घूम रहा था, वह लावारिस स्थिति में मिली और फिर घाटी में पति की लाश बरामद हुई थी। इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की कुछ ही महीने पहले शादी हुई थी और दोनों हनीमून के लिए 21 मई को मेघालय पहुंचे थे। शाम करीब 6 बजे बालादी गेस्ट हाउस पर पहुंचे। होटल में चेक इन करने के बाद उन्होंने आराम किया और अगली सुबह कीटिंग रोड पर पहुंच गए।
यहां से उन्होंने एक स्कूटी किराए पर ली और फिर वापस गेस्ट हाउस वापस लौट आए। कपल अपने कमरे में गया और सामान निकालकर चेक आउट कर दिया। राजा ने होटल मैनेजर से कहा कि वह 3 दिन बाद लौटेंगे और अगर कमरे की जरूरत हुई, तो फोन कर बता देंगे। शिपारा होमस्टे पहुंचकर कपल ने चेक इन किया और रात वहां बिताकर अगली सुबह यानी 23 मई वहां से बिना गाइड के ही मावलखियात लौट आए। इसके बाद से ही उनका कुछ भी अता-पता नहीं चला। जब परिवार से उनका कोई संपर्क नहीं हुआ, तो उन्होंने पुलिस से संपर्क किया।
24 मई को पुलिस को सोहरारिम गांव में लावारिस स्कूटी खड़ी होने की सूचना मिली, जिसकी जांच के बाद पता चला कि इसे सोनम और राजा ने ही रेंट पर लिया था। 25 मई के बाद पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया। 2 जून वेई सॉडोंग फॉल्स के नीचे घाटी में शव का पता चला। लाश लगभग सड़ चुकी थी। पुलिस की पड़ताल में पता चला कि यह राजा रघुवंशी की लाश है। इसके बाद सोनम रघुवंशी की तलाश तेज की गई। इसके बाद सोनम गाजीपुर में एक ढाबे पर बदहवास हालत में मिलती है।
Comments (0)