रायपुर नगर निगम में आज साल 2025-26 का बजट पेश किया जाएगा। महापौर मीनल चौबे अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश करेंगी। जिसमें राजधानीवासियों को कई बड़ी सौगाते मिल सकती है. खास बात यह है कि 15 साल बाद पहली बार बीजेपी मेयर बजट पेश करेंगी.
रायपुर निगम का बजट पेश करेंगी मेयर मीनल
नगर निगम में चुनाव के बाद रायपुर का पहला बजट शुक्रवार को आएगा। बजट बैठक में इस बार कई बदलाव किए गए हैं। सबसे बड़ा फैसला यह है कि बैठक के दौरान महापौर और पार्षदों के मोबाइल उपयोग पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है।बैठक के दौरान पार्षदों को सभा कक्ष के भीतर स्वल्पाहार नहीं दिया जाएगा। उन्हें बाहर जाकर चाय-नाश्ता लेने की सलाह दी गई है।
Comments (0)