मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज कई इलाकों में बिजली की कटौती की जाएगी। आज सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक भोपाल में प्राइड सिटी कॉलोनी, स्प्रिंग वैली एवं आसपास के क्षेत्र, सुबह 9 से 9.30 बजे तक एवं दोपहर 3.30 से शाम 4 बजे तक सागर गोल्डन पॉम, अमृरिम होम्स एवं आसपास, सुबह 10 से 10.30 बजे तक द्वारिका परिसर, आम्रपाली मार्केट एवं आसपास के इलाके, सुबह 10 से 11 बजे तक सिग्नेचर 360, पवित्र परिसर, कृष्णा हाइट, कस्तूरी रॉयल, इंद्रप्रस्थ हाइट्स एवं आसपास बिजली सप्लाई नहीं होगी।
इन इलाकों में रहेगी बिजली गुल
वहीं सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक निर्मल नर्सरी, एकता पुरी, स्वदेश नगर, सेमरा कॉलोनी, विनायक होम्स, शारदा नगर, एफ वार्ड, वन ट्री हिल्स एवं आसपास के इलाके, सुबह 10 से शाम 5 बजे तक ग्रीन वैली, कोलुआ गांव, भानपुर सागर लैंड मार्क एवं आसपास, सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मक्सी, बर्रई, कस्तूरी विहार, बागली ग्राम, दानिशकुंज-4, सिंगापुर कॉलोनी, पॉम विष्ठा कॉलोनी, कस्तूरी बिहार, रापड़िया एवं आसपास के इलाके, दोपहर 12.30 से 1 बजे तक स्पायर, अमलतास एवेन्यू, अरविंद विहार, बाग मुगालिया एक्सटेंशन एलआईजी व आसपास बिजली गुल रहेगी।
Comments (0)