छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी तीर्थ दर्शन योजना का आज आधिकारिक शुभारंभ हो गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में इस योजना की शुरुआत करते हुए पहली तीर्थयात्रा ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
CM ने यात्रियों से की बातचीत
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में यात्रियों से बातचीत की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। ट्रेन में यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को खाने-पीने की व्यवस्था और अन्य सुविधाएं प्रदान की गईं।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि हम एक और मोदी की गारंटी पूरी कर रहे हैं। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव के वक्तं जनता से वादा किया था, उस दौरान मोदी की गारंटी में इसे भी शामिल किया गया था। जिसे छत्तीेसगढ़ सरकार पूरा कर रही है।
Comments (0)