मध्यप्रदेश के इंदौर में आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप के मुकाबले होने की खबर से क्रिकेट प्रेमियों में खुशी है। यह टूर्नामेंट 29 सितंबर से भारत में होने वाला है। इसके कुछ मुकाबले इंदौर में खेले जाएंगे। इसके अलावा IPL की तर्ज पर मध्यप्रदेश क्रिकेट लीग (MPCL) का दूसरा आयोजन इस बार इंदौर में किया जा रहा है। हालांकि, IPL के मुकाबले इंदौर में न होने से फैंस में मायूसी जरूर है।
टूर्नामेंट का शेड्यूल तय नहीं
आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप के मुकाबले इंदौर के अलावा रायपुर, विशाखापट्टनम, मोहाली और तिरुवनंतपुरम में खेले जाएंगे। हालांकि, टूर्नामेंट का शेड्यूल अभी फाइनल नहीं हुआ है। इससे यह तय नहीं हो सका है कि इंदौर में कितने मैच होंगे और कौन-कौन से देशों की टीमें यहां खेलेंगी।
5 शहरों में होंगे 8 देशों के मुकाबले
विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में 8 टीमें हिस्सा लेंगी। मेजबान भारत समेत ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और श्रीलंका ने क्वालिफाई कर लिया है। वहीं, 2 जगह के लिए 9 अप्रैल से पाकिस्तान में क्वालिफायर मुकाबले खेले जाने हैं।
इंदौर में 31 मई से MPCL
इंदौर में 31 मई से शुरू होने जा रही इस लीग में सात टीमों के बीच मुकाबला होगा। बता दें कि 2024 के मध्यप्रदेश लीग टी-20 में ग्वालियर चीताज, मालवा पैंथर्स, रीवा जगुआर, भोपाल लेपर्ड और जबलपुर लॉयंस टीम के बल्लेबाज और गेंदबाजों ने अपना जलवा दिखाया था।
Comments (0)