CG Shramik Mandey : साल 2023 का आगाज हो गया है। लोगों ने बड़ी ही गर्मजोशी के साथ नए साल का स्वागत किया। इस खास मौके पर छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने नए साल पर श्रमिकों (CG Shramik Mandey) को बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश सरकार ने इस खास मौके पर श्रमिकों की सहायता राशि बढ़ाकर डबल कर दी गई है। यानि अब इन्हें 10 हजार के बजाय 20 हजार रुपए मिलेंगे। इस अवसर सीएम बघेल ने श्रमिकों के साथ बैठकर चाय भी पी। साथ ही इस दौरान उन्होंने नए साल को और खास बनाने के लिए एक और बड़ी घोषणा की। बता दें कि, घोषणा के अनुसार अब मजदूरों (CG Shramik Mandey :) के बच्चों को नि:शुल्क कोचिंग भी दी जाएगी।
डबल होगी सहायता राशि
छत्तीसगढ़ के श्रमिकों को सीएम भूपेश बघेल ने डबल सहायता राशि देने का ऐलान किया है। साथ ही मजदूरों के बच्चों को नि:शुल्क कोचिंग के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कराई जाएगी। इस अवसर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि अब मजदूर के बच्चे मजदूर नहीं रहेंगे। बता दें सीएम बघेल नववर्ष मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जहां सीएम सुबह 9 बजे गंधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में ये बड़ा ऐलान किया है। इस कार्यक्रम के बाद सीएम दोपहर 13 बजे प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। फिर वे दुर्ग के कुरूदडीह रवाना होंगे। READ MORE- CM Baghel met PM Modi: PM नरेंद्र मोदी से CM भूपेश बघेल ने की मुलाकात, राज्य के अहम विषयों पर की चर्चा
Comments (0)