गणतंत्र दिवस की सुबह शहडोल जिले में मौसम ने अचानक करवट ली। तड़के से ही घना कोहरा छा गया, जिससे पूरा शहर धुंध की चादर में लिपटा नजर आया। दृश्यता लगभग शून्य तक गिरने से आम जनजीवन प्रभावित हुआ और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।
कोहरे के बावजूद नहीं कम हुआ देशभक्ति का जज्बा
सामान्य दिनों में सुबह से ही सड़कें गाड़ियों की आवाजाही से गूँजती हैं, लेकिन गणतंत्र दिवस की सुबह वाहन थम गए। कोहरे की वजह से लोग घरों से निकलने में हिचकिचाए, फिर भी देशभक्ति की भावना कम नहीं हुई। सड़कों पर केवल स्कूली बच्चे दिखाई दिए, जो घने कोहरे के बीच अपने-अपने स्कूलों में गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने पहुंचे।
ठंड और कोहरे से बढ़ी मुश्किलें
आसमान में बादलों की उपस्थिति के कारण ठंड का असर और बढ़ गया। ठंडी हवाओं और कोहरे के बीच लोग सुबह-सुबह गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए, जबकि कुछ लोग अलाव का सहारा लेते दिखे। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट होने की संभावना है और सुबह-शाम कोहरे के बने रहने की आशंका है।
प्रशासन और यातायात विभाग की चेतावनी
प्रशासन और यातायात विभाग ने वाहन चालकों से सावधानी बरतने की अपील की है। घने कोहरे में अनावश्यक यात्रा से बचें और वाहन चलाते समय फॉग लाइट का इस्तेमाल करें। इस प्रकार, शहडोल में गणतंत्र दिवस की सुबह यादगार बनी, लेकिन ठंड और कोहरे ने लोगों के लिए कुछ चुनौतियां भी पैदा की।
Comments (0)