राजधानी भोपाल में इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर सबसे लंबी परेड का आयोजन किया जा रहा है। लाल परेड ग्राउंड पर सुबह 9 बजे मुख्य समारोह हुआ, जिसमें प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। परेड में मध्य प्रदेश की समृद्ध संस्कृति को दर्शाती 22 विभागों की झांकियां की प्रस्तुति। गणतंत्र दिवस पर भोपाल में कुल 23 प्लाटून परेड करेंगे, जिनमें लगभग 1300 जवान शामिल होंगे। परेड में डॉग स्क्वॉड की टीम भी हिस्सा लेगी। करीब 10 साल बाद एनएसएस की वापसी होगी। शौर्य दल, एनएसएस और स्क्वॉड डॉग टीम भी समारोह का हिस्सा रहेंगे।
शिप्रा तट पर तिरंगा फहराएंगे
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गणतंत्र दिवस के अवसर पर उज्जैन और अशोकनगर जिले के दौरे पर रहेंगे। उन्होने उज्जैन के कार्तिक मेला ग्राउंड पहुंचकर ध्वजारोहण किया और शिप्रा तट पर तिरंगा फहराया । वे सुबह 11:50 बजे उज्जैन के स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।
गणतंत्र दिवस की सबसे लंबी परेड
दोपहर 12:30 बजे मुख्यमंत्री उज्जैन से मढ़ी महिदपुर (ईसागढ़, अशोकनगर जिला) के लिए रवाना होंगे, जहां वे स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके पश्चात दोपहर 2:25 बजे मढ़ी महिदपुर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। वहीं राजधानी भोपाल में राज्यपाल मंगूभाई पटेल द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा, जहां गणतंत्र दिवस की सबसे लंबी परेड आयोजित होगी।
Comments (0)