यूपी के सीएम योगी ने बीते रविवार को राज्य के 18 लाख 78 हजार 726 विद्यार्थियों के बैंक खातों में 944.55 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से भेजी। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ छात्रवृत्ति की राशि हस्तांतरित की, बल्कि पूर्ववर्ती सरकारों की कार्यशैली पर सवाल उठाया।
सीएम योगी ने साधा अखिलेश यादव पर निशाना
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव का नाम लिए बिना ही निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि 12 बजे तक सोकर उठने वाले ‘बबुआ’ को गरीब बच्चों की पढ़ाई और भविष्य की चिंता कैसे हो सकती है। सीएम ने आगे कहा कि, पहले छात्रवृत्ति कई स्तरों पर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती थीं। अब तकनीक के माध्यम से एक क्लिक में छात्रों के खातों में बिना किसी भेदभाव के धनराशि पहुंची है।
बेटियों का स्वावलंबी बनना सरकार की बड़ी उपलब्धि
राज्य के मुखिया योगी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि, सरकार शिक्षा को समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। वंचितों को वरीयता और पिछड़ों को प्राथमिकता देना सरकार की सोच का हिस्सा है। ई-गवर्नेंस को ईजी गवर्नेंस में बदला गया है। सीएम योगी ने कहा कि, राज्य विद्युत उत्पादन निगम में कंप्यूटर सहायक के रूप में चयनित एक छात्रा का उदाहरण देते हुए कहा कि बेटियों का स्वावलंबी बनना सरकार की बड़ी उपलब्धि है।
अब स्कूलों में बेहतर शिक्षा उपलब्ध है
उन्होंने आगे बोलते हुए सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि, अब स्कूलों में बेहतर भवन, शिक्षक, मूलभूत सुविधाएं और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध है। आंगनबाड़ी केंद्रों में प्री-प्राइमरी शिक्षा, पोषण मिशन, कस्तूरबा गांधी विद्यालय, अटल आवासीय विद्यालय और कंपोजिट स्कूलों के माध्यम से शिक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है।
हर गांव में खेल मैदान बनाए जा रहे हैं
सीएम योगी ने आगे कहा कि, अभ्युदय कोचिंग योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की सुविधा दी जा रही है। स्किल डेवलपमेंट, रोबोटिक्स, ड्रोन टेक्नोलाजी और खेल अवसंरचना पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि, हर गांव में खेल मैदान, ब्लाक स्तर पर मिनी स्टेडियम और मेरठ में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का निर्माण किया जा रहा है।
Comments (0)