मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 17 नवंबर को होने वाला हैं, इसी बीच केंद्र ने एमपी को चुनाव के लिए पैरामिलिट्री की 500 समेत 700 कंपनियां दी। वहीं चुनाव सही तरह से हो सके इसके लिए राजधानी भोपाल में 18, भिंड और मुरैना में 40 कंपनियां तैनात रहेंगी। इसके साथ ही पैरामिलिट्री की 75 कंपनियां नक्सल प्रभावित बालाघाट भेजी गई हैं।
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 17 नवंबर को होने वाला हैं, इसी बीच केंद्र ने एमपी को चुनाव के लिए पैरामिलिट्री की 500 समेत 700 कंपनियां दी।
Comments (0)