MP Elections 2023 : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे चुनावी घमासान तेज होता जा रहा है। आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। लगातार बीजेपी-कांग्रेस के नेता एक-दूसरे के ऊपर जुबानी तीर छोड़ रहे हैं। इसी बीच एमपी कांग्रेस ने एक वीडियो जारी कर बीजेपी पर जोरदार प्रहार किया।
कमलनाथ ने भाजपा नेताओं को रेस में पीछे किया
दरअसल, एमपी कांग्रेस ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें दिखाया गया है कि,कमलनाथ ने भाजपा नेताओं को रेस में पीछे किया। इसके साथ ही 50% कमिशन के मामले में भारतीय जनता पार्टी के नेता गिरे, कमलनाथ किसानों की कर्ज माफी कर आगे निकले। इस वीडियों में आगे कहा गया है कि, नफरत की दुकान और डबल इंजन की सरकार में भाजपा थमी, मोहब्बत की दुकान में अव्वल आए कमलनाथ।
चुनाव में कांग्रेस एनीमेटेड वीडियो का इस्तेमाल कर रही है
इसके अलावा इस वीडियो में दावा किया गया है कि, चार नेताओं की दौड़ जीतने के बाद , पीसीसी चीफ कमलनाथ विजेता रहे। आपको बता दें कि, एमपी विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस एनीमेटेड वीडियो का इस्तेमाल कर रही है। इससे पहले भी एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सीएम कमलनाथ को सुपरनाथ बताया गया था।
Comments (0)