केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भिंड जिले के पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में शनिवार को चुनाव प्रचार करेंगे। केंद्रीय मंत्री सुबह साढ़े ग्यारह बजे भिंड जिले की गोहद विधानसभा के खनेता में जनसभा, दोपहर साढ़े बारह बजे छीमका में स्वागत, दोपहर पौने एक बजे गौहद चौराहा पर रथ सभा, दोपहर एक बजे डांग सरकार में स्वागत, दोपहर सवा बजे विरखड़ी में स्वागत, दोपहर डेढ़ बजे मेहगांव विधानसभा के डोडरी में स्वागत, दोपहर पौने दो बजे बरहद में स्वागत, दोपहर 2 बजे मेहगांव मुरैना तिराहा पर स्वागत होगा।
गोहद के खनेता में करेंगे जनसभा
दोपहर ढाई बजे मेहगांव विधानसभा के मेहंगाव कार्यालय पर रथ-सभा, दोपहर दो बजकर 40 मिनट पर गिजुर्रापुर में स्वागत, दोपहर तीन बजे लाडमपुरा में स्वागत, दोपहर सवा तीन बजे अटेर विधानसभा के बरोही में स्वागत, दोपहर साढ़े तीन बजे नायब ऐतहार मोड़ पर स्वागत, शाम पौने चार बजे पिडोरा में स्वागत होगा। शाम 4 बजे होटल विरासत से रथसभा, सवा बजे भिंड विधानसभा के दहोबा मोड पर स्वागत, शाम 4.25 बजे भारोली तिराहा पर स्वागत, शाम 4.35 बजे आर्य नगर चौराहा पर स्वागत होगा। शाम 4.40 बजे भिंड के खंडा रोड पर आमसभा, शाम 6 बजे अटेर विधानसभा के फूप में स्वागत एवं शाम 6.30 बजे भोनपुरा में आमसभा को संबोधित करेंगे।Read More: कांग्रेस का बागियों पर एक्शन, 39 को किया निष्कासित
Comments (0)