पूर्व मंत्री उषा ठाकुर ने हिंदू परिवारों को घर में डंडे, तलवार और लाइसेंसी बंदूकें रखने की बात कही है। इस दौरान बीजेपी विधायक ने संस्कृति, संस्कार और पर्यावरण में सुधार के लिए 7 संकल्पों के पालन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि, वक्त का तकाजा है कि, हर हिंदू परिवार शस्त्रमय परिवार होना चाहिए।
देवी मां के समक्ष रखें तलवारें - उषा ठाकुर
बीजेपी नेत्री उषा ठाकुर ने मंच से कहा कि, संस्कृति और संस्कार का पावन ज्ञान तो हमारे शास्त्रों से हमें मिल रहा है, पर हर सनातनी का घर शस्त्रमय परिवार बने। पूर्व मंत्री ने कहा कि, हर हिंदू अपने घर में दरवाजे के पीछे बड़ा डंडा, देवी मां के समक्ष 2 तलवारें रखें। बीजेपी नेत्री ने आगे कहा कि, इसके साथ ही यदि आप 12 बोर बंदूक या रिवॉल्वर का लाइसेंस ले सकते हैं तो लीजिए, हम सब आपकी मदद करने को तत्पर खड़े हैं।
बीजेपी विधायक उषा ठाकुर के 7 संकल्प
भारतीय जनता पार्टी की सीनियर विधायक उषा ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि, हमें 2047 के भारत के लिए प्राकृतिक पर्यावरण के साथ-साथ संस्कृत संस्कार आधारित पर्यावरण भी सुधारना होगा। इसके लिए 7 संकल्प जरूरी है, जिसमें मंत्रमय परिवार, शंखमय परिवार, शास्त्रमय परिवार, शस्त्रमय परिवार, प्रकृतिमय पॉलिथीन मुक्त और नशा मुक्त परिवार का संकल्प लेना पड़ेगा।
बच्चों को हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए
पूर्व मंत्री उषा ठाकुर ने आगे अपने संबोधन में कहा किस, भारत में विज्ञान की कसौटी पर कसकर जो परंपराएं बनीं हैं, उसका पालन जरूर करें। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि, बच्चों को शाम 7 बजे घर में दीपक जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। बीमारियों, संक्रमण और प्रदूषण से बचना है तो घर-घर में अग्निहोत्र जलाना चाहिए, जिसमें देसी गाय के कंडे पर अक्षत, घी और कपूर जलाना चाहिए।
हर उत्सव पर पेड़ लगाने की अपील
इसके साथ ही इंदौर के वॉटर लेवल की चिंता जताते हुए भारतीय जनता पार्टी की सीनियर विधायक उषा ठाकुर ने कहा कि, बच्चों के जन्म दिन, अपनी शादी की सालगिरह, बुजुर्गों के स्मृति दिवस पर फलदार पेड़ लगाना है। यदि समय रहते हमने पर्यावरण को नहीं सुधारा तो बहुत बड़ी गलती कर बैठेंगे।
Comments (0)