प्रदीप जैन ने क्या कहा?
प्रदीप जैन ने कहा ''आज प्रधानमंत्री जवाब दें, उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा जी जवाब दें कि वह अपनी पार्टी के महेश गिरी के वक्तव्य से सहमत हैं अगर सहमत नहीं है तो महेश गिरी के खिलाफ कार्रवाई करें और अगर सहमत हैं तो उनकी यह तालिबानी सोच जनता स्वीकार नहीं करेगी। जैन ने कहा कि जैन समाज सर कटा सकती है लेकिन अपने देश शास्त्र और गुरु की उपासना पर आंच नहीं आने देगी।''मध्य प्रदेश सरकार पर भी हमला
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन इंदौर पहुंचे और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला। प्रदीप जैन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश की सरकार घोटाले की सरकार है और जब से यह सरकार बनी है तब से अब तक पिछले 18 सालों में कई घोटाले हुए प्रदीप जैन ने कहा कि सरकार लोगों के दिलों तक नहीं पहुंच सकी और प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा।
प्रदीप जैन ने कहा कि जिस मंत्रालय पर 50 हजार करोड़ से भी अधिक का कर्ज है। उस मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में आनंद मंत्रालय बनना जा रहा है। पटवारी की नौकरी भी निकलती है तो उसमे में भी भ्रष्टाचार होता है। जैन ने कहा कि बेरियर पर अवैध वसूली की जाती है। 1500 से खाली 3000 तक की अवैध टैक्स वसूली होती है।
Comments (0)