मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का चुनावी दौरा जारी है। आज भी सीएम विभिन्न जिलों के दौरे पर रहेंगे। सीएम शिवराज आज 10 विधानसभाओं में चुनावी जनसभा करेंगे। पार्टी के लिए मांगेगे जीत का मंत्र। पार्टी प्रत्याशी के लिए जनता से मांगेंगे जीत का मंत्र। खरगापुर, बिजावर, पथरिया, हटा, मुड़वारा, पनागर, जबलपुर केंट, जबलपुर उत्तर मध्य, जबलपुर पूर्व और जबलपुर पश्चिम में चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित।
ये रहेगा कार्यक्रम
11 बजे खरगापुर में करेंगे जनसभा को संबोधित ।
12 बजे बिजावर में करेंगे जनसभा को संबोधित ।
1 बजे बटियागढ़ में होगी जनसभा।
1:55 बजे सीएम जाएंगे हटा नगर।
3:15 बजे कटनी में जनसभा को करेगें संबोधित।
4:45 बजे पनागर होगी जनसभा।
6 बजे जबलपुर केंट में होगा जनसभा एवं रोड शो का आयोजन।
7:15 बजे जबलपुर उत्तर मध्य में जनसभा एवं कार्यकर्ता सम्मेलन का होगा आयोजन । रात्रि 8:15 बजे जबलपुर पूर्व में होगी जनसभा जनसभा 9:15 बजे जबलपुर पश्चिम- गुप्तेश्वर मंदिर में जनसभा को करेंगे सम्बोधित।
Comments (0)