मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मंडल अध्यक्षों की चुनाव प्रक्रिया जारी है। इसी कड़ी में प्रदेश के सिवनी जिले के मंडल अध्यक्षों की सूची जारी कर दी गई है। जिले में सम्पन्न भाजपा मण्डल अध्यक्ष निर्वाचन प्रक्रिया के बाद 23 मण्डल अध्यक्ष सर्व सम्मति से निर्वाचित किए गए हैं। प्रदेश निर्वाचन अधिकारी विवेक शेज्वलकर, जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश मिश्रा ने चयन प्रक्रिया में मुख्य भूमिका निभाई है। इस सूची में कई जगह पुराने मंडल अध्यक्षों के नाम रिपीट हुए हैं, तो कुछ जगह नए चेहरों को मौका दिया गया है।
Comments (0)