मध्यप्रदेश में पटवारी चयन परीक्षा को लेकर सियासत जारी है। कांग्रेस ने परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। कांग्रेस के आरोपों पर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने प्रेस ब्रीफिंग में पलटवार किया है।
परीक्षा में सवाल खड़े कर रहे
पटवारी चयन पर परीक्षा पर कांग्रेस के आरोपों पर गृह मंत्री ने कहा कि, अशोक नगर का कांग्रेस प्रवक्ता फेल हो गया इसलिए पटवारी चयन परीक्षा में सवाल खड़े कर रहे हैं। जो सात टॉपर हैं सभी ने अलग-अलग शिफ्ट में परीक्षा दी है। सभी का रिकार्ड है मांगों सब मिलेगा। उन्होंने कहा, ये लोग हिंदी में दस्तखत करने पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। मार्कशीट सबकी देख लेते तो इन्हे झूठ नहीं बोलना पड़ता। देश की सबसे प्रतिष्ठित कंपनी ने परीक्षा कराई है।
कमलनाथ ने अपने कार्यकाल में एक भी नौकरी नहीं दी
इसके साथ ही गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ग्वालियर में 5 प्रतिशत और भोपाल में 42 प्रतिशत लोग पास हुए हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि पता नहीं ग्वालियर से कांग्रेस को क्या तकलीफ है। कमलनाथ ने अपने कार्यकाल में एक भी नौकरी नहीं दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने 1 लाख नौकरी दी इसलिए दिक्कत हो रही है। कांग्रेस अपनी सरकार में ढोर चराने की नौकरी दे रहे थे, यह लिखित में दिया था।
कमलनाथ ने ट्वीट कर उठाया सवाल
कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि, मध्यप्रदेश में हुए पटवारी भर्ती घोटाले के खिलाफ हजारों छात्र इंदौर में प्रदर्शन कर रहे हैं। मध्यप्रदेश में जिस तरह से हर प्रतियोगी और भर्ती परीक्षा में धांधली और घोटाला सामने आ रहा है, उससे मेहनत करने वाले छात्रों का नाराज होना स्वाभाविक है। मैं मुख्यमंत्री जी से कहना चाहता हूं कि वह नौजवानों के इस असंतोष और गुस्से को समझें। भ्रष्टाचार और घोटाले के हर मामले को लीपापोती कर दबा देने की मानसिकता छोड़कर छात्रों के साथ न्याय करें।
Comments (0)