प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से होने वाला महाकुंभ पर्व निर्विघ्न रूप से संपन्न हो जाए। इस कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के सभी कष्टों का निदान हो और बाबा महाकाल स्वयं इस महाकुंभ में पधारकर सभी को अपना आशीर्वाद प्रदान करें, कुछ ऐसी ही कामना लेकर उत्तर प्रदेश सरकार में जलशक्ति तथा बाढ़ नियंत्रण विभाग मंत्री स्वतंत्र देवसिंह एवं राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे। जहां उन्होंने अपने हाथों से बाबा महाकाल के लिए निमंत्रण पत्र लिखा और महाराजाधिराज महाकाल महाराज को इस कुंभ के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने दोनों ही मंत्रियों का स्वागत सम्मान कर उन्हें बाबा महाकाल की प्रसादी भेंट की।
बाबा महाकाल को प्रयागराज महाकुंभ जो कि 13 जनवरी से 26 जनवरी 2025 तक उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाला है, उसका निमंत्रण देने के बाद जलशक्ति तथा बाढ़ नियंत्रण विभाग मंत्री स्वतंत्र देवसिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के द्वारा यह भव्य महाकुंभ आयोजित किया जा रहा है, जोकि इस बार और भी भव्य और दिव्य रहेगा।
प्रयागराज महाकुंभ को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार में जलशक्ति तथा बाढ़ नियंत्रण विभाग मंत्री स्वतंत्र देवसिंह एवं राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे। उन्होंने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेकर उन्हें प्रयागराज महाकुंभ का निमंत्रण दिया।
Comments (0)