राजधानी भोपाल में बनने वाली मध्य प्रदेश की पहली 10-लेन सड़क के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी NHAI अब शहर के सॉलिड वेस्ट का इस्तेमाल करेगा। ये प्रोजेक्ट न सिर्फ ट्रैफिक को आसान बनाएगा, बल्कि कचरे के पहाड़ को भी खत्म करने में मदद करेगा।
भोपाल के रत्नागिरी से आश्रम चौराहे तक 16 किलोमीटर से ज्यादा लंबी ये 10-लेन सड़क बनेगी। पूरा प्रोजेक्ट 836.91 करोड़ रुपये का है। टेंडर राजस्थान की एक निजी कंपनी ने जीता है। सबसे खास बात – NHAI ने भोपाल नगर निगम से 10 लाख मैट्रिक टन सूटेबल सॉलिड वेस्ट मांगा है। इसका इस्तेमाल रोड में गैप फिलिंग और साइड फिलिंग के लिए होगा। आदमपुर खंती में 3 लाख मैट्रिक टन से ज्यादा पुराना लिगेसी वेस्ट पड़ा है। NHAI का कहना है कि जैसे ही ट्री कटिंग की परमिशन मिलेगी, प्रोजेक्ट का काम शुरू हो जाएगा।
Comments (0)