बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम और रुझानों के बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के प्रचार की सफलता ने BJP और NDA खेमे में उत्साह भर दिया है. सीएम डॉ.मोहन यादव ने जिन 21 विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार किया था, उनमें सभी 21 सीटों पर एनडीए प्रत्याशी आगे चल रहे हैं, जिसे 'मोहन मैजिक' का असर बताया जा रहा है.
रुझानों पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने एनडीए की ऐतिहासिक जीत का दावा किया। उन्होंने जोर दिया कि यह परिणाम बताता है कि हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली और अब बिहार में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भाजपा और एनडीए की लहर चल रही है.
Comments (0)