School timing: मध्य प्रदेश में ठंड का कहर बढ़ता ही जा रहा है, ऐसे में मध्यप्रदेश के ग्वालियर में भीषण ठंड की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों के खुलने के समय में बदलाव कर दिया गया है।
ठंड से मिलेगी राहत
पिछले दिनों प्रशासन की तरफ से स्कूलों का समय बदलकर सुबह 9:30 बजे से कक्षाओं को शुरू कराने का आदेश दिया गया है। प्रशासन का कहना है कि बच्चों को इससे ठंड से राहत मिलेगी। सुबह 9:30 बजे भी स्कूल खुलने के कारण दूर के स्कूलों में पढ़ाई करने वाले बच्चों घने कोहरे के बीच घर से निकलना पड़ता था। स्कूल वैन की टाइमिंग और समय पर बच्चों के स्कूल पहुंचने की जल्दबाजी में ठंड का असर दिख रहा था। लेकिन, नई टाइमिंग से अभिभावकों को भी राहत मिलेगी। कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है। आदेश का तत्काल पालन न करने पर कार्यवाही होगी।
न्यूनतम पारा 5 डिग्री से नीचे
दरअसल, अंचल में भयानक कोल्ड अटैक देखने को मिल रहा है। ग्वालियर जिले में न्यूनतम पारा 5 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। बच्चों को ठंड से राहत देने के लिए जिले के कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने स्कूलों का समय बदल दिया है। अब सुबह 09:30 के बाद ही स्कूल में कक्षाएं लगेगी।
आदेश का पालन करने के निर्देश दिए
इस संबंध में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी को आदेश दे दिए हैं। साथ ही शासकीय और अशासकीय स्कूलों को आदेश का पालन करने के निर्देश दिए है। वहीं आदेश का पालन नहीं करने पर कार्रवाई करने को कहा गया है।
ये भी पढ़े- Bhopal: लोधी समाज के लोगों से बोली उमा भारती, आप प्यार के बंधन में बंधे हैं, राजनीति के नहीं
Comments (0)