मध्य प्रदेश में जल्द ही अब चुनाव होने वाले है। चुनावी माहौल के दौरान दोनों शीर्ष दल बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर सियासी बाण छोड़ रहे हैं। एक तरफ विपक्षी पार्टी बीजेपी पर प्रदेश के कई मुद्दों को लेकर बयानबाजी कर रही है वहीं सत्ताधारी पार्टी भी कांग्रेस के बयानों पर पलटवार कर रही है। इसी सियासत के बीच पूर्व सीएम कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर सियासी हमला बोला है। कमलनाथ ने सीएम शिवराज को कलाकार बताया। तो वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर को लेकर कहा कि वह फिल्मी पात्रों पर शोध कर रहे हैं।
नरेंद्र सिंह तोमर पर तंज कसा
कमलनाथ ने सोशल मीडिया एक्स (पूर्व ट्विटर) पर ट्वीट करते हुए शिवराज सिंह और नरेंद्र सिंह तोमर पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा कि मध्य प्रदेश की जनता चाहती है कि उसके मुद्दों पर चर्चा हो लेकिन भाजपा के नेताओं को फिल्मी बातें सूझ रही हैं। शिवराज जी की अदाकारी तो पहले से ही मशहूर है, अब नरेंद्र तोमर जी भी फिल्मी पात्रों पर शोध कर रहे हैं।यहां कौन गब्बर है और कौन सांभा
वहीं कांग्रेस पीसीसी चीफ कमलनाथ ने आगे लिखा कि बेहतर होगा भाजपा एक आपात बैठक बुलाकर यह तय कर ले कि उनके यहां कौन गब्बर है और कौन सांभा। एक ही बार में सबको फिल्मी नाम दे दिए जाएं ताकि बाकी समय जनता के मुद्दों पर भी भाजपा सोच सके।Read More: बीजेपी के नेता जमीन से आते हैं, कांग्रेस के पैराशूट से - केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल
Comments (0)