भाजपा सरकार की वादाखिलाफी, भ्रष्टाचार, अनुसूचित जाति-जनजाति, महिलाओं, बच्चियों के उत्पीड़न, किसानों की समस्या, बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस आज सोमवार को विधानसभा का घेराव कर शक्ति प्रदर्शन करेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में हो रहे इस आंदोलन में प्रदेशभर से कार्यकर्ता भाग लेंगे। सभी भोपाल के जवाहर चौक पर एकत्र होंगे। सभा के बाद यहां से विधानसभा का घेराव करने के लिए पैदल मार्च करते हुए रवाना होंगे। उधर, कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए बैरिकेडिंग के साथ सुरक्षा के तगड़े प्रबंध किए गए हैं। सुरक्षा लिए 1500 अतिरिक्त जवान तैनात रहेंगे। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा। कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने रूट डायवर्ट कर दिया है।
भाजपा सरकार की वादाखिलाफी, भ्रष्टाचार, अनुसूचित जाति-जनजाति, महिलाओं, बच्चियों के उत्पीड़न, किसानों की समस्या, बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस आज सोमवार को विधानसभा का घेराव कर शक्ति प्रदर्शन करेगी।
Comments (0)