विधानसभा का अंतिम मानसून सत्र हंगामे की भेंट चढ़ गया। 5 दिन का सत्र डेढ़ दिन में ही खत्म हो गया। सत्र स्थगित होने के बाद बुधवार शाम सीएम हाउस में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक में तमाम मंत्री और विधायक मौजूद रहे।
ये लोग रहे मौजूद
बैठक में संसदीय कार्यमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, भूपेन्द्र सिंह, राज्यवर्द्धन सिंह दत्तीगांव, हरदीप सिंह डंग,कमल पटेल प्रभुराम चौधरी, विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, हरिशंकर खटीक, रामेश्वर शर्मा सहित तमाम मंत्री और विधायक मौजूद रहे।विधायक आत्मविश्वास से भरे
गृह एवं जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, बैठक काफी सारगर्भित रही। आखिरी सत्र के बाद विधायक दल की बैठक थी। मुख्यमंत्री ओर प्रदेश अध्यक्ष ने जीत का मंत्र दिया। सभी विधायक आत्मविश्वास से भरे थे। विधानसभा अध्यक्ष के इस टर्म का आखिरी सत्र था, सबने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 16 जुलाई से शुरू हो रहे विकास पर्व को लेकर विस्तार से चर्चा की। विजय संकल्प अभियान को लेकर भी चर्चा हुई। प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री ने संगठन के आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की।Read More: सभी बूथों पर बीजेपी कार्यकर्ता देंगे जवाब- वीडी शर्मा
Comments (0)