छत्तीसगढ़ में आज रविवार का दिन काफी अहम रहने वाला है. आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंत्री मंडल की बैठक होगी, जिसमें नगरीय निकाय, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव समेत धान खरीदी को लेकर अहम फैसले लिए जाएंगे
आचार संहिता से पहले साय कैबिनेट की बैठक आज
छत्तीसगढ़ में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। एक-दो दिन में चुनाव तारीखों के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो जाएगी। इससे पहले आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई है। यह बैठक मंत्रालय में सुबह 11.30 बजे से शुरू होगी। इस दौरान कई प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। कहा जा रहा है कि चुनाव से संबंधी कुछ बड़े निर्णय साय कैबिनेट ले सकती है। बैठक में कई बड़ी घोषणाएं भी सरकार चुनाव से ठीक पहले करती नजर आ सकती है।
Comments (0)