Jabalpur: विदेश से लौटी महिला कोरोना पॉजिटिव, जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया सैंपलचीन में फैल रहे कोरोना को देखते हुए भारत सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई हैं। केंद्र सरकार समेत सभी राज्यों ने कोरोना को लेकर सख्ती दिखानी शुरु कर दी है। वहीं विदेश की यात्रा कर लौट रहे सभी यात्रियों को कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। इसी बीच मध्य प्रदेश के जबलपुर में विदेश से लौटी एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इसके बाद से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जीनोम सिक्वेंसिंग टेस्ट के लिए सैंपल ग्वालियर भेजा है। रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि ये नया वैरियंट है या नहीं।
महिला होम आइसोलेशन में है
दरअसल, जबलपुर के बिलहरी की रहने वाली उम्र 38 साल की महिला 23 दिसंबर को अपने पति और एक बेटी के साथ जबलपुर लौटी थी। सर्दी-खांसी के लक्षण दिखने पर उन्होंने आज कोरोना की जांच करवाई जहां उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। महिला होम आइसोलेशन में है। स्वास्थ्य विभाग की टीम उसकी निगरानी कर रही है।
जीनोम सिक्वेंसिंग टेस्ट
बता दें कि नए वैरिएंट का पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने महिला का सैंपल लेकर जीनोम सिक्वेंसिंग टेस्ट के लिए ग्वालियर भेजा जाएगा। जिसकी रिपोर्ट 15 दिन में आएगी, इसके बाद ही पता लगेगा की ये कौन सा वेरिएंट है।
ये भी पढ़े- MP News: पीएम मोदी की मां के निधन पर सीएम शिवराज, गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा समेत कई नेताओं ने जताया दुख
Comments (0)