केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रायपुर में राष्ट्रपति पुलिस कलर अवॉर्ड कार्यक्रम में कहा कि हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ को 31 मार्च 2026 तक नक्सल मुक्त करेंगे।
अमित शाह ने की छग पुलिस की तारीफ
शाह ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने पिछले एक साल में नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. अमित शाह ने विश्वास जताया कि छत्तीसगढ़ पुलिस अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेगी और अपने कर्तव्य से कभी पीछे नहीं हटेगी.
नक्सलियों को मुख्यधारा में शामिल होने की अपील
इस दौरान अमित शाह ने नक्सलियों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति की भी सराहना की. उन्होंने नक्सलियों को हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होने की भी अपील की. उन्होंने कहा "छत्तीसगढ़ पुलिस ने बहादुरी के साथ एक साल में नक्सलियों को खत्म करने का संकल्प लिया है. शाह ने नक्सलियों से अपील की और कहा है कि हमारी सरकार ने बहुत अच्छी सरेंडर पॉलिसी बनाई है. मुख्य धारा में आप शामिल हो जाइए. हथियार छोड़ दीजिए. विकास के रास्ते पर आ जाइए.
Comments (0)