मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने लॉ एंड ऑर्डर की आदर्श स्थिति सुनिश्चित करने की बात कही है। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अधिकारियों की मीटिंग ली और अहम निर्देश दिए हैं।
सीएम डॉ मोहन यादव ने गुरुवार रात मुख्यमंत्री निवास प्रदेश के अभी कलेक्टर्स, एसपी से वीडियो कॉन्फ्रेंस से चर्चा की।
मुख्यमंत्री के प्रमुख निर्देश
अपराध नियंत्रण पहली प्राथमिकता हो
पुलिस की नियमित गश्त होना चाहिए
किसानों को कहीं भी खाद की समस्या ना हो, उचित प्रबंधन करें।
खाद वितरण की व्यवस्था सुधारने पर ध्यान दें। ज्यादा देर लाइन में लगने की नौबत ना आए, ऐसी व्यवस्था बनाएं। किसी किसान को दिक्कत नहीं आनी चाहिए
गांवों से शहरों में या केंद्रों में खाद क्रय करने आए किसान बंधुओं के लिए भी शीतकाल से बचाव के आवश्यक उपाय करें
Comments (0)