मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक आदिवासी युवक ने परिवार के 8 लोगों की हत्या कर फांसी लगा ली। इस घटना के बाद से प्रदेश की सियासत भी गरमा गई है। सीएम डॉ मोहन यादव ने घटना की जांच के निर्देश देते हुए कहा कि यह घटना दु:खद है। ऐसी घटना सभी को झकझोर देती है। दुख की इस घड़ी में मैं प्रभावित परिवार के साथ हूं। इस घटना की जांच कराएंगे।
मंत्री संपतिया उइके जी को छिंदवाड़ा जाने के लिए कहा
सीएम डॉ मोहन यदव ने कहा कि मैंने मंत्री संपतिया उइके जी को छिंदवाड़ा जाने के लिए कहा है। संपतिया उइके जी वहां जाकर बचे हुए परिवार के लोगों से मिलेंगी। प्रारंभिक जांच में नवयुवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया गया है। मुझे इस बात का बहुत दु:ख है। शोक की इस घड़ी में सरकार आदिवासी परिवार की मदद करेगी। ॐ शांति।
कमलनाथ ने की जांच की मांग
वहीं छिंदवाड़ा हत्याकांड की दुखद घटना पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने जांच की मांग की है। पूर्व सीएम ने X पर पोस्ट करते हुए कहा, ”छिन्दवाड़ा में एक आदिवासी परिवार के 8 सदस्यों की हत्या कर आरोपी द्वारा खुद भी फाँसी लगाने की घटना का समाचार बेहद दुखद है। मैं इस हृदयविदारक घटना से दुखी हूँ, आहत हूँ, स्तब्ध हूँ. गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ। मध्यप्रदेश सरकार से पूरी घटना की उच्चस्तरीय जाँच कराकर सच्चाई सामने लाने और इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की माँग करता हूँ। ”
Comments (0)