राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य में और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में 10वें अंतर्राष्ट्रीय वन मेले का शुभारंभ आज मंगलवार को लाल परेड मैदान भोपाल में शाम 5 बजे किया जायेगा। वन मेला "लघु वनोपज से महिला सशक्तिकरण" पर आधारित होगा। लघु वनोपज प्रबंधन में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रदेश में लघु वनोपज संग्रहण कार्य में लगभग 50 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी है। मेले में प्रदेशवासियों के अलावा देश के विभिन्न राज्यों के लोग शामिल होते हैं। वन मेला लघु वनोपज, औषधि पौधों के क्षेत्र की गतिविधियों, उत्पादों एवं अवसरों को प्रदर्शित करने के लिये इससे जुड़े संग्राहकों, उत्पादकों, व्यापारियों, उद्यमियों, वैज्ञानिकों, प्रशासकों और नीति निर्धारकों के बीच संवाद स्थापित करने के लिये एक व्यापक मंच उपलब्ध करायेगा।
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य में और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में 10वें अंतर्राष्ट्रीय वन मेले का शुभारंभ आज मंगलवार को लाल परेड मैदान भोपाल में शाम 5 बजे किया जायेगा।
Comments (0)