Bhopal: एमपी में विधानसभा चुनाव आते ही सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है। भाजपा की फायर ब्रांड नेता पूर्व सीएम मंत्री उमा भारती का एक वीडियो सामने आया है, जहां उन्होंने लोधी समाज को बड़ा सियासी मैसेज दिया है। उमा दीदी ने कहा कि आप प्यार के बंधन में बंधे हैं, लेकिन राजनीति के बंधन में आप पूरी तरह से आजाद है।
उमा भारती लोधी समाज की सबसे बड़ी नेता
ये वीडियो लोधी-लोधा समाज के युवक-युवती सम्मेलन का बताया जा रहा है। ये सम्मेलन 25 दिसंबर को भोपाल के मानस भवन में हुआ था। उमा भारती का बयान सोशल मीडिया पर अब वायरल हुआ है। उमा भारती लोधी समाज की सबसे बड़ी नेता मानी जाती हैं। इसमें पूर्व सीएम समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कह रही हैं कि मैं अपनी पार्टी के मंच पर आऊंगी। मैं लोगों से वोट मांगूंगी। मैं कभी नहीं कहूंगी कि तुम लोधी हो भाजपा को वोट करो। मैं सब से कहती हूं कि भाजपा को वोट करो।
पार्टी की निष्ठावान सिपाही हूं
उमा भारती ने कहा कि मैं अपनी पार्टी की निष्ठावान सिपाही हूं, लेकिन मैं आपसे थोड़े ही अपेक्षा करूंगी कि आप पार्टी के निष्ठावान सिपाही होंगे। नहीं आपको अपने आसपास के हित देखना है, क्योंकि आप पार्टी के कार्यकर्ता नहीं हैं। यदि आप पार्टी के वोटर नहीं हैं तो आपको सारी चीजों को देखकर ही अपने बारे में फैसला करना हैं। इसलिए आप मान कर चलिए कि प्यार के बंधन में हम बंधे हुए हैं, लेकिन राजनीति के बंधन में आप पूरी तरह से आजाद हैं।
कांग्रेस नेता भूपेन्द्र गुप्ता ने ट्वीट किया
उमा भारती के इस बयान को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कसा। कांग्रेस नेता भूपेन्द्र गुप्ता ने ट्वीट करते हुए कहा कि उमाजी का यह भाषण भाजपा द्वारा चुभाये जा रहे शूल का दंश है। चोरी के नेताओं के लिए आत्मीय कार्यकर्ताओं की इतनी उपेक्षा? 2018 रिपीट होगा, यह तय है।
ये भी पढ़े- MP NEWS : संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को मिला कांग्रेस का समर्थन
Comments (0)