MP विधानसभा चुनाव 2023 के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। सभी दलों के नेता चुनाव प्रचार में पूरी ताकत के साथ जुट गए हैं। इसी बीच डबरा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी इमरती देवी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। आपको बता दें कि, भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसमें नामांकन पत्र में अपराध वाले कॉलम में जानकारी छुपाने का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि इमरती देवी ने अपराध वाले कॉलम में “लागू नहीं” लिखा है।
शिकायतकर्ता ने शिकायत पत्र में यह भी बताया कि, बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी ने साल 2008 के विधानसभा चुनाव में भी नामांकन फार्म में अपराध छिपाए थे।
Comments (0)