मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अब काफी कम दिन बचे हुए है। भाजपा लगातार फिर से सरकार बनाने के लिए जोर लगा रही है। तो वहीं नेताओं की बगावत भी साफ तौर से अभी भी देखी जा रही है। आज सीएम शिवराज सिंह दमोह, हटा दौरे पर जा रहे हैं लेकिन उससे पहले पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं दमोह भाजपा के दिग्गज नेता शिवचरण पटेल ने प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के नाम से बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
इस दिग्गज नेता ने दिया इस्तीफा
शिवचरण पटेल ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के नाम दिए इस्तीफे में पारिवारिक कारणों और चुनाव प्रचार में जाने में असमर्थता जताते हुए पार्टी छोड़ने का उल्लेख किया है। वहीं मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने संगठन और भाजपा परिवार द्वारा कार्यकर्ताओं के तिरस्कार किये जाने की भी बात कही है। शिवचरण पटेल के आरोप है कि पिछले एक साल में कई लोगों की उपेक्षा की जा रही इसलिए लोग परिवार से दूर होते जा रहे,अब वह स्वतन्त्र रूप से कार्य कर सकेंगे। हालांकि उन्होंने किसी अन्य राजनीतिक दल और पार्टी की सदस्यता से इंकार किया है। गौरतलब है कि केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल के करीबी माने जाने वाले शिवचरण पटेल कुर्मी क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष भी है जो वर्ग विशेष में खासा प्रभाव रखते हैं। लिहाजा इनके पार्टी छोड़ने से भाजपा को नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।Read More: इस विधानसभा से कांग्रेस की बढ़ सकती है मुश्किलें, पूर्व विधायक ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान
Comments (0)