डॉ. मोहन यादव सरकार के दो साल पूरे होने पर 13 दिसंबर को भोपाल में भव्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हो सकते हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
जंबूरी मैदान में होगा कार्यक्रम
सूत्रों के अनुसार, भोपाल के लाल परेड ग्राउंड या जंबूरी मैदान में मुख्य कार्यक्रम होगा। इसके साथ ही इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में भी बड़े स्तर पर समारोह आयोजित किए जाएंगे। प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों और प्रमुख स्थानों पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा, ताकि आम जनता भी इसमें जुड़ सके।
Comments (0)