Raipur - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नवागढ़ विधानसभा के दाढ़ी गांव लिए रवाना हुए। रवाना होने से पहले उन्होंने हेलीपैड पर पत्रकारों से चर्चा की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, संविधान की व्यवस्था है जिसके माध्यम से राजभवन से सवाल पूछे जा रहे है, 166 के ख में उल्लेख है की राज्यपाल जानकारी दें वह स्टेज अब पूरा हो गया है।
बिल राजभवन में जाता है
सीएम ने कहा कि, विधानसभा में पारित होने के बाद बिल राजभवन में जाता है। इसमें तीन स्टेज है या तो वो विधानसभा को लौटा दे, या राष्ट्रपति को भेज दे या आरक्षित रख ले। यह प्रापर्टी विधानसभा की है और अब बिल भी पारित हो गया है तो इसे डिले करने का कोई ओचित्य नही है। एकात्म परिसर से जो 10 सवाल आए है मैंने उसका भी जवाब दे दिया है।
राज्यपाल की हठधर्मिता सामने आ रही है
प्रदेश के हितों को ध्यान रखते हुए मैने उत्तर दे दिया है, लेकिन केवल राज्यपाल की हठधर्मिता सामने आ रही है, जो बात राज्य सरकार और राजभवन के बीच है उसे प्रेस रिलीज के माध्यम से सामने ला रहे है। मख्यमंत्री ने राज्यपाल से दुबारा अपील करते हुए कहा कि, राज्यपाल हस्ताक्ष करे। उन्होंने कहा कि, यह हठधर्मिता ठीक नहीं है उन्हें अपनी हठधर्मिता छोड़नी चाहिए।
भाजपा विरोध में क्यों अड़ गई है
राज्यपाल के स्टैंड पर सीएम ने कहा कि, जबरदस्ती शांत प्रदेश को प्रदर्शन की ओर लेकर जा रही है। वहीं मख्यमंत्री ने बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, भाजपा विरोध में क्यों अड़ गई है। बृजमोहन अग्रवाल ने आखिरकार राज्यपाल को हस्ताक्षर करने के लिए कुछ क्यों नही कहा, ताकि कई भर्ती प्रक्रिया जो रुकी हुई है वो पुनः शुरू हो पाए।
बिजली बिल में वृद्धि बीसीए के रूप में हुई
बिजली बिल में वृद्धि को लेकर भाजपा के आरोप पर भी सीएम बघेल ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, बिजली बिल में वृद्धि बीसीए के रूप में हुई है। हमने बिजली तीन जगहों से खरीदी है। एक भारत सरकार दूसरा एंटीपीसी से और तीसरा बाजार से। अभी एंटीपीसी ने अपना रेट बढ़ा दिया है। क्योंकि, ईंधन की कीमतें बढ़ी है। कोयला और डीजल दोनों ही ईंधन है जिसके रेट में वृद्धि होने की वजह से बिजली बिल में वृद्धि हुई है। ट्राइंसपोर्टिग चार्ज भी लगातार बढ़ा है। विदेशी कोयले में के रेट में भी लागतार वृद्धि हुई है। मख्यमंत्री ने पूरे मामले पर भारत सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
Comments (0)