मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी अपना पूरा जोर लगा रही है। समाजवादी पार्टी ने अपने स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है। इस लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम जो है वो है सपा महासचिव आजम खान का है। समाजवादी पार्टी ने 20 नेताओं की लिस्ट जारी की है। इसमें अखिलेश यादव, जया बच्चन और डिंपल यादव समेत कई नाम हैं। हालांकि आजम खान का नाम सभी को अचंभे में डाल रहा है।
सवाल है कि, आजम खान स्टार कैंपेनर के तौर पर प्रचार करने कैसे जाएंगे?
दरअसल, आजम खान सीतापुर की जेल में बंद हैं। बीते दिनों अदालत ने एक मामले में उन्हें, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम और उनकी पत्नी तंजीम फातिमा को 7 साल की कैद की सजा सुनाई है। आजम खान जहां सीतापुर जेल में बंद हैं तो वहीं अब्दुल्ला आजम हरदोई जेल में बंद हैं। अदालत के फैसले के बाद तीनों को रामपुर की जिला जेल में बंद किया गया था हालांकि कुछ दिनों बाद इनकी जेल बदल दी गई। वहीं अब सवाल उठता है कि, आजम खान जो खुद जेल में बंद हैं, वह एमपी चुनाव में पार्टी के स्टार कैंपेनर के तौर पर प्रचार करने कैसे जाएंगे? राजनीतिक जानकारों का मानना है कि सपा ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में आजम खान का नाम एक रणनीति के तहत दिया है।
सपा आजम खान के साथ खड़ी है
समाजवादी पार्टी अपने मुस्लिम मतदाताओं के बीच यह संदेश देना चाहती है कि वह आजम खान के साथ खड़ी है और वह किसी भी कीमत पर आजम खान का साथ नहीं छोड़ेगी। साल 2017 में यूपी से सपा की सरकार जाने के बाद जब आजम पहली बार जेल गए थे, तब सपा और उसके प्रमुख की चुप्पी की बड़ी आलोचना हुई थी। ऐसे में समाजवादी पार्टी इस बार किसी को भी आलोचना का मौका नहीं देना चाहती जिससे कि मतदाताओं में उसके खिलाफ मैसेज जाए।
पार्टी कांग्रेस के हाथ कोई मौका नहीं देना चाहती
इसके अलावा राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि समाजवादी पार्टी, आजम खान और उनके परिवार को लेकर कांग्रेस के दबाव में भी है। जिस तरह से बीते दिनों अजय राय सीतापुर गए और कई कांग्रेस नेता हरदोई में अब्दुल्ला आजम से मिलने गए ऐसे में पार्टी कांग्रेस के हाथ कोई मौका नहीं देना चाहती।
Comments (0)